Home » अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की ख़बर सोशल मीडिया पर उड़ी, वीडियो संदेश किया जारी

अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की ख़बर सोशल मीडिया पर उड़ी, वीडियो संदेश किया जारी

by admin
The news of actor Mukesh Khanna's demise broke on social media, video message released

महाभारत में भीष्म पितामह का रोल निभाकर मशहूर हुए और फिर सीरियल ‘शक्तिमान’ में टाइटल रोल निभाकर लोकप्रियता की बुलंदियां छूनेवाले मुकेश खन्ना की सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर तेजी के साथ चली। उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे तो वहीं लोगों के फोन भी उनके पास घनघनाने लगे लेकिन उनके निधन की खबर झूठी निकली और उसका खंडन करने के लिए मुकेश खन्ना को अपना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करना पड़ा।

जाने-माने अभिनेता मुकेश खन्ना की मौत की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं। मुम्बई के लीलावती अस्पताल में उनके कथित रूप से निधन हो जाने की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया था। एक शख्स द्वारा फेसबुक पर उनकी मौत की खबर डालने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर दी। वहीं उनका हालचाल जानने के लिए फोन लगातार बज रहा थे। मौत की अफवाह उड़ाने पर मुकेश खन्ना ने लोगों पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने अपनी सेहत के बारे में भी जानकारी दी है।

ऐसे में खुद मुकेश खन्ना ने एक वीडियो संदेश के जरिए इस खबर का खंडन कर दिया है। इस वीडियो संदेश में मुकेश खन्ना ने जो कुछ कहा है, वो इस प्रकार है, “मैं ये बताने के लिए आप सभी के सामने आया हूं कि मैं एकदम ठीक हूं। मुझे इस अफवाह का खंडन करने के लिए कहा गया है… जिस किसी ने इस खबर को इस तरह से फैलाया है, मैं उसकी निंदा भी करना चाहता हूं… सोशल मीडिया के साथ ये एक समस्या है। मैं आप सभी को बता दूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं। आप सभी की दुआएं हैं मेरे साथ और जब आप लोगों की दुआएं किसी के साथ हों तो उसे क्या हो सकता है। मुझे लेकर फिक्रमंद होने के लिए बहुत शुक्रिया… मुझे बहुत सारे फोन आ रहे हैं तो मुझे लगा कि मुझे अपने दर्शकों को बता देना चाहिए कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।”

Related Articles