आगरा। घनी आबादी वाले इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने डाक्टर के घर डकैती डाल आगरा पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। डाक्टर को धारदार हथियार से घायल करने के बाद बदमाशों ने लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है। पूरे शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है।
आगरा के आवास विकास कालोनी सेक्टर दो में डॉ. जसवंत राय का शहीद नगर में डॉक्टर राय के नाम से अल्ट्रासाउंड सेंटर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह डाइनिंग टेबल पर खाना खा रहे थे। घर पर वे, उनकी पत्नी डॉ. सुनीता सागर और अनुज वधू सीमा सागर मौजूद थे। शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे बदमाश बंद गेट के ऊपर से कूदकर घर में घुस आए। डॉ. राय ने भागने की कोशिश की तभी उनके सिर पर तमंचे की बट से प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। बदमाश उन्हें और सीमा को घसीटते हुए एक कमरे में ले गए।
बदमाशों ने टेप से मुंह बंद करने के बाद सीमा और डॉक्टर जसवंत के हाथ-पैर बांध दिए। डॉ. सुनीता को तमंचे के बल पर कमरे में ले गए। अलमारी खुलवाईं और उसमें रखा 8 लाख कैश और 12 लाख के जेवरात लूट लिए। करीब आधा घंटे बाद बदमाशों ने जाते वक्त डॉ. सुनीता को भी बंधक बनाकर कमरे में डाल दिया।
पीड़ित डॉक्टर राय ने बताया कि बदमाशों के भागने के बाद बड़ी मुश्किल से उन्होंने बंधे हुए हाथों से अपने मुंह से टेप हटाकर बाहर पहुंचे और शोर मचाया। लोगों के सूचना देने पर एसएसपी मुनिराज जी. फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिले की सीमाएं सील करा दी गईं। बदमाशों की तलाश की गई मगर वे नहीं मिले।