Home » आगरा में कोरोना संक्रमित के आंकड़े बढ़ने पर महापौर ने जिला प्रशासन को लिए आड़े हाथ

आगरा में कोरोना संक्रमित के आंकड़े बढ़ने पर महापौर ने जिला प्रशासन को लिए आड़े हाथ

by admin

आगरा। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में बढते कोरोना के मामले को लेकर महापौर नवीन जैन ने प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि प्रशासन ने कोरोना महामारी को हल्के में लेने की गलती की है जिसकी वजह से अब तक आंकड़ा 142 तक जा पहुंचा है, जो न सिर्फ प्रशासन के लिए बल्कि सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है। कोरोना के बढते मामलों को लेकर मेयर आगरा ने जिला प्रशासन की ढिलाई पर सवाल खड़े किए हैं।

आगरा में जब कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू किया था तब आगरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसकी वजह से देखते ही देखते कोरोना संक्रमित मामले बढते चले जा रहे है। जितना असर आगरा में दिल्ली की तबलगी जमात के जमातियों ने डाला, लगभग उतना ही असर आगरा में प्राइवेट हॉस्पिटलों ने डाला। प्राइवेट हॉस्पिटल के कारण भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने के कारण इन मरीजों के संपर्क में आने से भी कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े है।

इस मामले पर जब मेयर आगरा नवीन जैन से बात की गई तो उन्होंने भी जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि शुरुआती दौर में ही अगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट हॉस्पिटलों पर सख्ती रखता और उनके साथ समन्वय बैठा लेता तो शायद ऐसे हालात आगरा में नहीं होते, इन मरीजो की संख्या को बढ़ने से रोका जा सकता था। जिला प्रशासन की ढिलाई और शिथिलता से हालात बिगड़े हैं जिस पर अब गंभीरता दिखाने की जरूरत है ताकि हालात को सुधारा जा सके।

Related Articles