- परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः श्री अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज के आह्वान पर बंद रहे बाजार
- 10 मिनट के भारत बंद का दिखा आगरा में भी असर, सनातन संघर्ष समिति ने बंद कराए प्रतिष्ठान, दिया प्रशासन को संदेश
आगरा। रविवार सुबह 10 बजे 10 मिनट के लिए परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः श्री अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार आगरा में सनातन संघर्ष समिति (श्री प्रेमनिधि मंदिर,आगरा) द्वारा प्रतीकात्मक रूप से भारत बंद किया गया।
गौवंश की हत्या बंदी व गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग को लेकर यह बंदी की गई। सनातन संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश पचैरी ने बताया कि हम पूर्व में भी महाराज श्री के आदेश पर एक ज्ञापन डीएम आगरा को सौंप चुके है, जिसके पाश्चात्य अब 10 मार्च को सुबह 10 बजे 10 मिनिट के लिए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर शांतिपूर्ण ढंग से पूरे देश से सरकार को संदेश देने का कार्य किया गया, जिसमें मांग की गयी कि गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए एवं पूर्ण रूप से गौवंश वध पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बने। 10 मिनिट की बंदी रखने का कारण सिर्फ इतना ही था कि सरकार तक संदेश भी पहुंच जाए। समाज इस विषय के प्रति जागरुक हो सके और देश की उन्नति के मार्ग में कोई अवरोध न हो। दिनेश पचैरी द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि 14 मार्च को परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः श्री अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज जी ब्रज में श्री गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर दिल्ली के लिए पैदल यात्रा भी करने जा रहे हैं।
इस मौके पर दिनेश पचैरी, राहुल, सचेंद्र शर्मा, आशीष बल्लभ, नरेश उपाध्याय, सुनीत गोस्वामी, राजेश धाकड़, रानू पचैरी, विशाल, सिद्धार्थ शर्मा, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।