आगरा। एमजी रोड स्थित राजकुमार शोरूम में काम करने वाली युवती वहां के मैनेजर ही हरकतों से परेशान थी। वह उसको इजी कैच समझ रहा था। युवती उसकी बदनीयती भांप गई थी लेकिन मैनेजर नौकरी से निकलवाने की धमकी देता था, इसलिए वह चुप हो जाती थी।
उसकी खामोशी को उसने उसकी कमजोरी समझी और उसके साथ शोरूम में ही छेड़छाड़ कर दी। युवती का धैर्य जबाव दे गया। उसने मालिक से शिकायत की और पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।
शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर राजकुमार एंड संस के नाम से कपड़ों का शोरूम है। यहां पुलिस लाइन के निकट रहने वाली युवती कार्य कर रही है। युवती का आरोप है कि शोरूम का मैनेजर उसके साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुका था। बहाने से टच करना उसका आए दिन का काम था।
युवती ने इस मामले की शिकायत मालिक से की थी। मालिक ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद मैनेजर ने धमकी दी थी कि अगर वो कहीं शिकायत करेगी तो उसको नौकरी से निकाल देगा। मजबूरन वो चुपचाप रहकर उससे दूरी बनाए रहती थी।
शुक्रवार शाम को मैनेजर ने उसे स्टोर में भेजा और पीछे से खुद भी आ गया। मैनेजर ने उसे पकड़ कर उसके प्राइवेट पार्ट्स को छूना शुरू कर दिया। वह विरोध कर वहां से बाहर भाग आई। उसने मालिक को पूरी घटना से अवगत कराया।
मालिक ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर आ गई। युवती ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।