आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरा के गांव मालीपुरा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी पश्चिम समेत थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका द्वारा प्रेमी से पैसे की लगातार मांग की जा रही थी जिसके चलते उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। मौके पर पहुँची पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आपको बता दें कि मालीपुरा निवासी हरपाल उर्फ छोटू की शादी 17 साल पहले हुई थी। उसके अपनी पत्नी से दो बच्चे मोहित और रोहित हुए। हरपाल का अपने ससुराली जनों से कोर्ट में केस चल रहा था जिसका राजीनामा 1 साल के भीतर ही हो गया। उसके बाद से ही हरपाल के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की शोभा नगर की रहने वाली रितु से प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। करीब 1 साल से हरपाल और रितु के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे और दोनों एक साथ ही रह रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमिका रितु अपने प्रेमी हरपाल से कई दिनों से पैसे की मांग कर रही थी जिसकी वजह से उनमें कई दिन से विवाद भी चल रहा था। आज जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो हरपाल ने लोहे के किसी भारी हथियार से रितु की हत्या कर दी।