Home » दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की सड़क हादसे में मौत, विगत दिनों पीड़िता ने लगाई थी थाने में खुद को आग

दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की सड़क हादसे में मौत, विगत दिनों पीड़िता ने लगाई थी थाने में खुद को आग

by admin
The main accused of rape died in a road accident, in the past, the victim had set herself on fire in the police station

Mathura. थाना राया परिसर में खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत के मामले में मुख्य आरोपी की मौत हो गई। उसका शव आगरा में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपी की सड़क हादसे में मौत हुई है। एक अन्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

आगरा में पड़ा मिला मुख्य आरोपी का शव:-

आठ जनवरी को थाना राया में आग लगाकर पहुंची महिला की उपचार के वक्त मौत हो गई थी। महिला ने आत्मघाती कदम छेड़छाड़ के मामले में पुलिस की हीला हवाली के कारण उठाया था। आरोपी पक्ष महिला और उसके पति पर मामले में समझौते के लिए दबाव बना रहे थे। इस मामले में मुख्य आरोपी हरिश्चंद का शव सोमवार देरशाम को आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला।

कड़ी सुरक्षा में हुआ था महिला का अंतिम संस्कार:-

11 जुलाई 2017 को हरिश्चंद के खिलाफ पीड़ित महिला ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचारधीन है। उस मामले में समझौता को लेकर हरिश्चंद पक्ष महिला पर दबाव बना रहा था। जिसको लेकर गांव में एक जनवरी को पंचायत भी हुई थी।पंचायत में पीड़ित महिला पर मुकदमे में समझौते को लेकर आरोपी पक्ष ने दबाव बनाया, लेकिन पीड़िता ने समझौता करने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपियों ने धमकी दी थी कि अब तुझ पर हर रोज मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे। उसके बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इस मामले में कई नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

सड़क हादसे में आरोपी की मौत:-

पुलिस ने पीड़िता को धमकाने में शामिल वीरेंद्र निवासी गैंयरा राया को राया-मथुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि महिला की मौत के जिम्मेदार मुख्य आरोपी की सड़क हादसे में मौत हुई है। पीछे से कई वाहनों के कुचलने के बाद उसका शव क्षत-विक्षत हो गया था।

लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज:-

पीड़ित महिला की मौत के बाद घटना की जांच एसपी देहात श्रीशचंद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर शीघ्र गाज गिर सकती है। उधर, राया थाना प्रभारी प्रवीण मिश्र की तबियत बिगड़ गई है। उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles