Home » यूपी बोर्ड परीक्षाफल: झुग्गी में खिला ‘कमल’, मदद मिलने पर बेटियों ने भी दिखाई चमक

यूपी बोर्ड परीक्षाफल: झुग्गी में खिला ‘कमल’, मदद मिलने पर बेटियों ने भी दिखाई चमक

by admin
The 'lotus' blossomed in the slum, the daughters also showed their brightness after getting help

आगरा। झुग्गी में रहने वाले शेर अली ने हाईस्कूल की परीक्षा की पास। पहले सड़कों पर मांगता था भीख। कड़ी मेहनत के बाद फस्र्ट डिवीजन हुआ पास।

डीआईओएस कार्यालय परिसर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले शेर अली खान ने फर्स्ट डिवीजन के साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। पहले यह सड़कों पर भीख मांगता था। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर शिक्षा से जोड़ा। खुद पढ़ाया। आठवीं के बाद रत्नमुनि इंटर कॉलेज में दाखिला कराया। फीस के साथ किताबों की व्यवस्था की। परीक्षाओं में पढ़ाया भी। हाईस्कूल की परीक्षा में 63% के परीक्षा पास की है। खुशी में पूरे डेरे में मिठाई वितरित की।

देवरी रोड रहने वाली अनु और खुशी के माता पिता की मौत हो थी। रिश्तेदार उनकी शादी करना चाहते थे। नरेश पारस ने शादी रुकवाई। सभी नाते रिश्तेदारों ने साथ छोड़ दिया। तीनों बहने अपने छोटे भाई के साथ अकेले रहने लगे पढाई छूट गई। नरेश पारस आगे आए। फीस और किताबों की व्यवस्था कराई। दोनों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी। खुशी ने 63% अनु ने 59% के साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास की। सेवला निवासी निशा के पिता की बीमारी से मौत हो गई। अभाव में पढ़ाई छूट गई। ऐसे में नरेश पारस ने उसकी फीस और किताबों का इंतजाम कराया। उसने 58 फीसदी अंको के साथ इंटर की परीक्षा पास की है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment