Home » विकास कार्य न कराने पर ग्रामीणों ने डीएम से की ग्राम प्रधान की शिकायत

विकास कार्य न कराने पर ग्रामीणों ने डीएम से की ग्राम प्रधान की शिकायत

by pawan sharma

आगरा। फतेहाबाद विकास खंड के ग्राम प्रतापपुरा में खरंजा निर्माण नहीं हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। भीषण गंदगी के चलते संक्रामक रोगों का खतरा हो गया है। ग्रामीणों ने डीएम आगरा से शि‌कायत की है। ग्राम प्रतापपुरा में महादेव मंदिर से होकर प्रा. विद्यालय तक जाने वाला खरंजा पूरी तरह कच्चा है ।जिसके चलते जल भरा रहता है। ‌जिससे लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पडता है। वहीं जल भराव के चलते गंदगी में कीटाणू पनपते ‌है जिससे संक्रामक रोग फैलते है।

बारिश के समय स्थिति और गंभीर हो जाती है जब लोगों को निकलने के लिए भी जगह नहीं मिलती। प्रतापपुरा ग्राम सुधार समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी आगरा से की। समिति के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा कि खरंजा निर्माण के लिए कई बार ग्राम प्रधान से भी बात की परन्तु ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

‌डीएम को भेजे पत्र में अमित शर्मा, दिलीप शर्मा, अंबिका प्रसाद, यूएस शर्मा, पवन कुमार, अजीत शर्मा सहित अनेक लोगों ने खरंजा निर्माण की मांग की।

Related Articles

Leave a Comment