Home » आगरा में इस उपस्वास्थ्य केंद्र का ताला दस साल से नहीं खुला

आगरा में इस उपस्वास्थ्य केंद्र का ताला दस साल से नहीं खुला

by admin
The lock of this sub-health center in Agra did not open for ten years

आगरा (01 June 2022 Agra News)। आगरा में इस उपस्वास्थ्य केंद्र का ताला दस साल से नहीं खुला। आज तक यहां कोई चिकित्सक भी नहीं आया।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आगरा जिले के खेरागढ़ विधानसभा के भिलावली में लाखों रुपए की धनराशि खर्च करके सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बनाया था लेकिन अब यह स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर ना तो किसी एएनएम की तैनाती हुई और ना ही यहां किसी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा ग्रामीण को मिल सकी।

ग्रामीणों का आरोप 10 साल से नहीं खुला
ग्रामीणों ने बताया कि 10 साल पहले खेरागढ़ में उप स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत की गई थी। जब यह स्वास्थ्य केंद्र बना तो ग्रामीणों में खुशी की लहर थी कि अब उन्हें चिकित्सा सुविधाओं के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र को बने हुए लगभग 10 साल बीत गए और 10 साल में स्वास्थ्य केंद्र का ताला ही नहीं खुला। 10 सालों में स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। इस स्वास्थ्य केंद्र में आज तक कोई चिकित्सक नहीं आया।

नहीं लगी आज तक चिकित्सक की ड्यूटी
आपको बताते चलें कि आज तक इस स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी नहीं लगी है।

ये बोले अधिकारी
इस पूरे मामले को लेकर चिकित्सा अधीक्षक खेरागढ़ मुकेश चौधरी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की ड्यूटी लगाई जाती है। इस समय खेरागढ़ में लगभग 28 स्वास्थ्य केंद्र हैं। एएनएम के 18 हैं। ऐसे में 10 उप स्वास्थ्य केंद्र बिना एएनएम के ही संचालित हो रहे हैंं सरकार एएनएम की भर्ती कर रही है। जल्दी भर्ती होने पर बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को संचालित किया जाएगा।

चिकित्सा अधीक्षक खेरागढ़ मुकेश चौधरी

स्वास्थ्य केंद्र का नहीं लिया गया संज्ञान
आपको बताते चलें कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा अधिकारी भी अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं। उन्होंने भी इसके निर्माण के बाद इस स्वास्थ्य केंद्र की कोई सुध नहीं ली है। इसलिए तो अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब यह स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हो चुका है। अब यह स्वास्थ्य केंद्र इस अवस्था में पहुंच चुका है कि अगर यहां किसी चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए तो वह भी यहां बैठने से मना कर देंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles