Home » अपहृत हुए बच्चे की 24 घंटे में हुई सकुशल बरामदगी, परिजनों में ख़ुशी

अपहृत हुए बच्चे की 24 घंटे में हुई सकुशल बरामदगी, परिजनों में ख़ुशी

by admin

मथुरा। शुक्रवार को परशुराम कॉलोनी से अपहरण हुए तीन वर्षीय बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शनिवार सुबह सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे के सकुशल मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली है तो परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। अपहरण हुए बच्चे के मिल जाने पर पुलिस ने उसे परिजनों को सौप दिया। 24 घंटे के अंदर ही बच्चें की बरामदगी हो जाने पर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।

मामला राया की परशुराम कॉलोनी का है। कॉलोनी निवासी लेखपाल राजेंद्र सिंह के तीन वर्षीय पुत्र गोलू शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रहा था और उसी दौरान घर के बाहर से उसका अपहरण हो गया था। बालक को मुक्त करने के लिए बीस लाख रुपये की फिरौती भी मांगने का पत्र घटना स्थल पर मिला था। इस घटना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था। मासूम के अपहरण के बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीशंचद, एसपी क्राइम राधेश्याम राय और सीओ महावन विनय सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए थे। एसएसपी ने तुरंत इस घटना के खुलासे के लिए अधिनिस्थों को निर्देश दिये थे और सीमाओं के साथ इलाके की भी नाकेबंदी कर दी गई।

बताया जाता है कि शनिवार सुबह किसी ग्रामीण ने यूपी 112 पर सूचना मिली थी कि राया से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर सादाबाद मार्ग पर गांव तंबका मंदिर पर एक बच्चा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मासूम को बरामद कर लिया।

पुलिस के आलाधिकारियों ने मासूम से पूछताछ की लेकिन वो कुछ अच्छे से बता नहीं सका। पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चें को उसके मातापिता को सौप दिया। बच्चें को वापस पाकर परिजन खुशी से झूम उठे और पुलिस को धन्यवाद दिया। फिलहाल पुलिस ने अपनी कार्यवाही जारी रखी है जिससे मासूम के अपहरणकर्ताओं को पकड़ा जा सके।

Related Articles