Home » मांग पूरी न होने पर लेखपालों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

मांग पूरी न होने पर लेखपालों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

by admin

आगरा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर फतेहाबाद तहसील के सभी लेखपाल मंगलवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये और कार्य ‌का बहिष्कार कर दिया।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर तहसील अध्यक्ष भीमसेन के नेतृत्व में लेखपाल धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उत्पीड़न करने का प्रयास कर रही है। इसको नेतृत्व किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। कई बार शासन से आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक उनकी मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं किया गया। तहसील अध्यक्ष ने कहा कि तीन दिन तक तहसील मुख्यालय, उसके बाद जिला मुख्यालय तथा बाद में विधान सभा पर प्रदर्शन किया जायेगा।

इस दौरान सूरजपाल, रामनिवास, नरगिस, विनोद कुमार, सुभाष यादव, सचिन कुमार, धर्म सिंह, रजनी शाक्य, ओमप्रकाश, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles