आगरा। थाना पिनाहट के गांव सावलदास पुरा में गुरुवार को अज्ञात कारणों से एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग को देखकर घर में अफरा तफरी मच गई और मौजूद लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई। आग की सूचना पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने समरसेबिल चलाकर इस आग पर बमुश्किल काबू पाया। इस भीषण आग से घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया और किसान के पशु भी इसकी चपेट में आ गए।
घटना पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव सावलदास पुरा की है। गुरुवार को पीड़ित किसान सियाराम के घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग की चपेट में घर में रखा छप्पर आग लग गयी। देखते ही देखते इस आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर में आग आग लगने से परिवारी जनों और पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत कंट्रोल रूम को दी और भीषण आग को बढ़ते देख खुद भी मोर्चा संभाला लिया। ग्रामीणों ने समरसेबिल पंप चलाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।
इस घटना में किसान का अनाज, कपडे, बर्तन व कागजात अन्य सामान आग से जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आये पशुओं को बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था मगर भैंस का शरीर पूरी तरह जल चुका था, जिसका उपचार चल रहा है। आग की सूचना पाकर थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेन्द्र सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया। पीड़ित किसान के परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।