Home » स्वचलित सीढ़ी में फंसा बच्चे का हाथ, कैंट स्टेशन पर मचा कोहराम,

स्वचलित सीढ़ी में फंसा बच्चे का हाथ, कैंट स्टेशन पर मचा कोहराम,

by pawan sharma

आगरा। आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी स्वचलित सीढ़ी में माता-पिता के साथ जा रहे ढाई साल बच्चे का अचानक से हाथ फंस गया। हाथ फंस जाने से बच्चा चिल्लाने लगा तो माता-पिता भी बुरी तरह घबरा गए और बच्चे के हाथ को स्वचलित सीढ़ी में फंसा हुआ देखकर चीखपुकार मच गई। बच्चे के हाथ के स्वचलित सीढ़ियों में फसने की जानकारी होते ही कर्मचारियों ने सीढ़ी का संचालन बंद किया और बच्चे का हाथ निकालने का प्रयास शुरु कर दिया। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का हाथ बाहर निकल पाया लेकिन हाथ घायल हो गया। बच्चे को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाया गया।

घटना मंगलवार की है जब एक परिवार झांसी की और जाने के लिए शाताब्दी पकड़ने के लिए अपने दो बच्चो के साथ प्लेटफार्म पर लगी स्वचलित सीढ़ी से प्लेटफार्म नंबर दो पर जा रहा था। इसी दौरान उसके साथ चल रहे ढाई वर्षीय बच्चे का हाथ अचानक से स्वचलित सीढ़ियों में फंस गया।
बच्चा चीखता हुआ आगे बढ़ा तो माता-पिता समेत यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान कैंट स्टेशन पर निरीक्षण कर रहे डीआरसीसी मेम्बर नरेश पांडे ने जब बच्चे को चिल्लाते हुए देखा तो तत्काल मौके पर पहुँच गए और इस घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी। मौके पर पहुँचे आरपीएफ और स्टेशन मास्टर ने स्वचलित सीढ़ी के संचालन को बंद कराया और बच्चे के हाथ को बाहर निकलने में जुट गए। इस दौरान लगभग 45 मिनट बाद बच्चे का हाथ मशीन से बाहर निकल पाया। हालांकि मशीन को कुछ ही देर बाद बन्द कर दिया गया था जिस से बड़ा हादसा होने से बच गया। स्वचलित सीढ़ी में से बच्चे का हाथ बाहर निकल आया लेकिन हाथ घायल हो गया। पीड़ित बच्चे का परिवार बच्चे को लेकर तुरंत हॉस्पिटल इलाज कराने ले गया।

मौके पर मौजूद डीआरसीसी सदस्य नरेश पांडेय ने बताया कि अचानक से बच्चे का हाथ स्वचलित सीढ़ी में फंस गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आरपीएफ व रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से बच्चे का हाथ बाहर निकल पाया। हाथ मे कुछ चोट आई थी बच्चे को वही प्राथमिक उपचार दिया जिसके बाद परिवार के लोग उसे हॉस्पिटल ले गए। फिलहाल लोगो की सतर्कता व तत्पर्यता के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।

Related Articles

Leave a Comment