Home » दबंगो का चकरोड पर कब्जा,छोटे छोटे बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दिया धरना

दबंगो का चकरोड पर कब्जा,छोटे छोटे बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दिया धरना

by pawan sharma

आगरा। गांव में दबंगो द्वारा चकरोड पर कब्जा करने को लेकर एक परिवार महिला एवं बच्चों सहित तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसकी शिकायत की गई लेकिन तहसील स्तर पर अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे कि दबंग के हौसले बुलंद हैं अब तो दबंगों ने उनके आने जाने के रास्ते को भी रोक दिया है और इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।

मामला जनपद आगरा के फतेहाबाद तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत जटपुरा के गांव लायक पुरा का है। इस गांव में कुछ दबंगों द्वारा गांव के आम रास्ते पर दीवार लगाकर कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित रामनाथ के घर का रास्ता बंद हो रहा है। पीड़ित ने तहसील फतेहाबाद अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पीड़ित का कहना है कि परेशान होकर ग्रामीण, महिला और बच्चों समेत तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए।

धरना दे रहे लोगों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा धरना यूं ही बरकरार चलता रहेगा। इसके अलावा धरने में शामिल बच्चों की लगातार पढ़ाई छूट रही है। बावजूद इसके अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहीं। पीड़ित रामनाथ का आरोप है कि दबंग में सरकारी जमीन घेरकर अपनी दीवार लगा रहा है जिससे आम रास्ता बंद हो रहा है। इसका विरोध कर रहे है तो दबंग लाठी डंडों और ईट पत्थर लेकर खड़े है। दबंगों ने धमकी दी है कि अगर यहां से निकलना है तो हेलीकॉप्टर से उड़कर निकलो नही तो अब्जम भुगतने के लिए तैयार रहो

फिलहाल अपने बच्चों और परिवार के साथ धरने पर बैठ गया है लेकिन अब देखना होगा कि कब तक समस्या का समाधान हो पाता है।

Related Articles

Leave a Comment