आगरा। सोशल मीडिया पर कुछ फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। इन फोटो में कुछ युवक राज्यपाल गो बैक, राज्यपाल वापस जाओ के स्लोगन लिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीते रात को ही इन फोटो के वायरल होने से विश्वविद्यालय के साथ-साथ पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ था। जिसके चलते आनन-फानन में दीक्षांत समारोह का विरोध कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस दिया। इतना ही दीवारों पर लिखे स्लोगन पर पुताई भी करा दी।
आगरा विश्वविद्यालय की दुर्दशा और उस पर छात्रों को अभी तक मार्कशीट और डिग्रियां ना मिलना 12000 से अधिक छात्रों का रिजल्ट घोषित ना होना। इसके बावजूद भी दीक्षांत समारोह को भव्यता से कराए जाने को लेकर एनएसयूआई आगरा ने आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद कुमार दीक्षित और दीक्षांत समारोह के विरोध में मोर्चा खोल रखा है। आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी लेकिन विश्वविद्यालय की कारगुजारी से उन्हें रूबरू कराने के लिए एनएसयूआई आगरा के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध करना शुरू कर दिया है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिस रास्ते से दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे वहां बीती रात रास्तों पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से राज्यपाल गो बैक राज्यपाल गो बैक के स्लोगन लिख दिए गए थे।
इससे पहले भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने 2 दिन पहले विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया था और दीक्षांत समारोह की वजह छात्रों की समस्याओं को हल करने उन्हें मार्कशीट और डिग्री या दिलाने साथ ही उनके रिजल्ट घोषित किए जाने की मांग की थी।
एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद कुमार दीक्षित को छात्रों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है बल्कि चाटुकारिता का परिचय देते हुए और अपनी काबिलियत राजपाल के सामने रखने के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन करा रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।