Home » एसएसपी ऑफिस के बाहर युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

एसएसपी ऑफिस के बाहर युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

by admin
The girl attempted self-immolation outside the SSP office, made serious allegations against the police

आगरा। थाना हरीपर्वत में छेड़छाड़ के मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत युवती सोमवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने पहुंच गई। उसके हाथों में मिट्टी के तेल की बोतल देखकर सिपाहियों की नजर पड़ गई। उन्होंने युवती को पकड़ लिया। इसके बाद उसे महिला थाना ले गए। बाद में युवती को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराया गया है। मामले में जांच के आदेश किए गए हैं।

युवती थाना हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वाली है। उसने 15 दिसंबर 2021 को थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें गांव नहचानी, कागारौल निवासी चंदू उर्फ चंद्रभान, उसके भाई भूरा, बहन भूरी और जीजा प्रमोद को नामजद किया। आरोप लगाया कि चंद्रभान ने उसके साथ गलत हरकत की। उसके भाई, बहन और जीजा षड्यंत्र में शामिल रहे। इसमें किसी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। 

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। हर बार पुलिस ने इधर से उधर भगा दिया। उसने थाने से लेकर एसएसपी ऑफिस तक में प्रार्थना पत्र दिए। मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई। चार महीने से वो चक्कर काट रही है।

Related Articles