आगरा। जनपद आगरा की थाना एत्मादपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एत्मादपुर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्य एत्मादपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में एत्मादपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के खुलासे के लिए एसएसपी आगरा सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों ने गैंग की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश भी जारी किए थे। इसी कार्य में लगी थाना एत्मादपुर बीती रात यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को अपने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि गैंग का सरगना पुच्ची भी पुलिस की हिरासत में आ गया है।
घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक पुलिस हिरासत में आए चोरों से पुलिस ने एक लाख से अधिक रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं जबकि गैंग के दो सदस्य अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही फरार गैंग के दोनों सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का यह भी मानना है कि गैंग के सदस्यों के जेल जाने के बाद इलाके में चोरी की वारदात पर अंकुश लग सकेगा।