26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अयोध्या के धन्नीपुर में ध्वजारोहण के साथ ही मस्जिद की नींव रखे जाने का निर्णय लिया गया है। बता दें इस दौरान वृक्षारोपण करने की भी बातें सामने आ रही हैं। दरअसल रविवार को इंडो – इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की वर्चुअल मीटिंग में यह फैसला किया गया।इस मामले पर यह बात की गई कि नींव रखे जाने से पहले अयोध्या जिला बोर्ड से कार्य योजना की मंजूरी के लिए आवेदन और अलावा इसके रौनाही में मिली 5 एकड़ के भूखंड के मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू करवाई जाएगी। इस परियोजना की ऑफिशियल शुरुआत होगी।
इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ( IICF) के सचिव अतहर हुसैन का कहना है कि इस बैठक का आयोजन चेयरमैन जुफर अहमद की अध्यक्षता में किया गया था।साथ ही यह बताया गया कि मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम सादगी से किया जाएगा।मस्जिद की नींव रखी जाने के समय ट्रस्ट के सभी 9 लोग मौजूद रहेंगे।बता दे मस्जिद के निर्माण के साथ-साथ वहां एक अस्पताल, संग्रहालय, पुस्तकालय ,सामुदायिक रसोई ,इंडो इस्लामिक कल्चरल रिसर्च सेंटर और एक पब्लिकेशन हाउस का निर्माण कराया जाएगा। बता दें 26 जनवरी को सुबह 8:30 बजे मस्जिद परियोजना के 5 एकड़ भूखंड पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा ध्वजारोहण करने के बाद फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी और सदस्य ट्रस्टी मस्जिद की नींव रखेंगे।