Home » मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, मिड डे मील की घटिया सामग्री देख भड़के

मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, मिड डे मील की घटिया सामग्री देख भड़के

by admin
The flaws found in the surprise inspection of the Chief Development Officer were agitated after seeing the substandard material of the mid-day meal

आगरा। देहात क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर आगरा मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवस्थाएं मिली। विद्यालय बंद मिले। बच्चों के मिड डे मील में कमियां मिलने पर अधीनस्थों को जमकर फटकार लगाई। सीडीओ ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

बाह ब्लॉक में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी आगरा ए. मणिकंदन कई गांव में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। औचक निरीक्षण से क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मुख्य विकास अधिकारी ए. मणिकंदन क्षेत्र के गांव रुदमुली एवं हिंगोटखेड़ा में विकास एवं मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधीनस्थों से जानकारी ली साथ ही ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए कहा।

The flaws found in the surprise inspection of the Chief Development Officer were agitated after seeing the substandard material of the mid-day meal

औचक निरीक्षण के दौरान गांव रुदमुली, सुंसार, मनसूरपुरा गांव में विद्यालय बंद मिले। जिस पर नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए कहा। कस्बा बाह के जूनियर स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अवस्थाओं को देख मुख्य विकास अधिकारी भड़क गए। बच्चों के खाने के चावल घटिया किस्म के पाये जाने पर विद्यालय के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। जूनियर स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं से मध्यान भोजन के साथ अन्य समस्याओं को लेकर पूछताछ की गई।

हिगोंटखेड़ा में औचक निरीक्षण के दौरान रास्ते से गुजरते समय खेतों में खड़ी मिर्ची की फसल को देखकर मुख्य विकास अधिकारी प्रसन्न हुए और मिर्ची की खेती के बारे में किसानों से जानकारी लेकर हालचाल पूछा।

Related Articles