आगरा। जयपुर हाउस स्थित पीएनबी बैंक के सामने उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक से ही वहाँ रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया और ट्रांसफार्मर धू धूकर जलने लगा। ट्रांसफार्मर में लगी आग से कोई बड़ा हादसा न हो जाये इसलिए सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। लोगों ने इस हादसे की जानकारी टोरंट आफिस के साथ फायर विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी। टोरंट आफिस से इस क्षेत्र के विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया जिसके बाद दमकल कर्मचारी ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने में जुट गए। इस भीषण आग पर दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल काबू पाया जिसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। दमकल कर्मचारियों ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन आग कैसे लगी इसका पता नही लग सका है।
जयपुर हाउस स्थित पीएनबी बैंक के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है इस ट्रांसफार्मर से ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति होती है। लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा हुआ है जिसके आसपास लोग कूड़ा भी फेंक देते है। लोगों का कहना था कि भीषण गर्मी और ट्रांसफार्मर के ताप के कारण कूड़े में आग लगी होगी जिसने विद्युत ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया होगा।
ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद कोई जनहानि या अप्रिय घटना नही हुई इससे लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना है कि दिन प्रतिदिन गर्मी के ताप बढ़ता चला जा रहा है जिसके कारण आग लगने की घटना अब आम हो रही है।