Home » दुकान स्वामी और फड़ लगाने वाले के बीच हुई मारपीट, आरोपी ने खुद को बताया पीड़ित, वायरल वीडियो से खुला मामला

दुकान स्वामी और फड़ लगाने वाले के बीच हुई मारपीट, आरोपी ने खुद को बताया पीड़ित, वायरल वीडियो से खुला मामला

by admin

आगरा। थाना शाहगंज के रुई की मंडी क्षेत्र में एक दुकानदार व दुकान के बाहर सड़क पर फड़ लगाने वाले के बीच जमकर मारपीट हो गयी। दुकानदार व उसके साथियों ने लाठी डंडों से जमकर फड़ लगाने वाले को पीटने लगे। जब फड़ लगाने वाला अपनी जान बचाने के लिए भागा तो दुकानदार और उसके समर्थक उसे मारने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान दुकान स्वामी और उसके समर्थकों ने फड़ का सारा सामान फेंक दिया और तोड़फोड़ कर दी। इस पूरे मामले का वीडियो वहां खड़े एक व्यक्ति ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हैरानी की बात यह रही कि मारपीट करने वाले पक्ष ने खुद को पीड़ित बताकर थाने में तहरीर दी और पीड़ित पक्ष पर समर्थक सहित मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। जब इस घटना का वायरल वीडियो सामने आया कि शिकायत कर्ता ही फड़ लगाने वाले के साथ मारपीट कर रहा है तो पुलिस हरकत में आई और कानूनी कार्रवाई की।

बताया जाता है कि थाना शाहगंज रुई की मंडी में हाजी शहजाद की अमान शूज नाम से दुकान है। दुकान के बाहर राकेश कुमार का परिवार 40 सालों से फड़ लगाकर दीपक और अन्य मिट्टी का सामान बेचता है। शाम को एक एक्टिवा सवार व्यक्ति ने राकेश की फड़ के आगे स्कूटी खड़ी की तो राकेश के भाई ने उसे गाड़ी आगे करने को कह दिया। इस पर एक्टिवा सवार वहां से गाड़ी लेकर चला गया। अमान शूज के मालिकानों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अपनी दुकान के ग्राहक से बेअदबी का आरोप लगाकर राकेश के भाई, भाभी व अन्य जनों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी।

फड़ लगाकर जीवन यापन करने वाले राकेश की पिटाई करने के बाद दुकान स्वामी ने खुद को पीड़ित बताते हुए थाना शाहगंज में तहरीर दे दी और तहरीर में लिखा कि राकेश नाम का युवक उसकी दुकान के आगे चारपाई बिछाकर फुटपाथ पर मिट्टी के बर्तन व सामान बेचता है। दुकान पर आने वाले ग्राहक के साथ रोका टोकी करता है और उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। आज जब ग्राहक का स्कूटर खड़ा कर रहा था तो उसने ग्राहक से अभद्रता कर दी और जब उसे मना किया गया तो राकेश अपने साथी के साथ दुकान में घुस आया और उनके साथ मारपीट की, चीख-पुकार सुनकर वहां आए लोगों ने उन्हें बचाया।

वहीं पीड़ित राकेश का कहना है कि शाम को जब वह सड़क पर फड़ लगाकर अपना सामान बेच रहे थे तभी अमान शूज के स्वामी और कुछ अज्ञात लोगों ने उसके भाई की पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता की। जब प्रार्थी अपने घर पर इस मामले को लेकर बातचीत कर रहा था, तभी अमान शूज के स्वामी घर पर भी आ गए और उन्हें धमकी देकर बाहर ले गए। उसके साथ भी मारपीट की गयी। चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया। इस पूरी घटना का वीडियो भी उसके पास है।

फिलहाल इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आ गई है पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुट गई है

See Viral Video Here…

Related Articles