आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति युवती को दबोचे हुए है। युवक युवती को नीचे गिराकर उस पर बैठने और उसके साथ गलत हरकत को अंजाम देने का प्रयास कर रहा है। युवती अपने आप को बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन सफल नही हो पा रही है। यह देखकर कुछ लोग गेट से ऊपर कूदकर अंदर पहुँचे और उस युवती को उस व्यक्ति के चंगुल से छुड़ाया जब जाकर उसकी जान और आबरू दोनों बच सकी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अमरपुरा गाँव का है। वीडियो में जिस व्यक्ति ने युवती को दबोच रखा है वो उसकी बहु है और खुद उसका ससुर है। पीड़ित युवती ने बताया कि पति प्रेम सिंह और ससुर ने उसकी माँ का घर धोखाधड़ी से अपने नाम बैनामा करा लिया है जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की तो उन्होंने ससुराल जाकर रहने के निर्देश दिए। पुलिस के निर्देश पर आज सुबह जब वो ससुराल पहुँची तो ससुर नेम सिंह मिले। देखते ही गालियां देने लगे। गेट बंद करके कपडे उतारकर गलत नीयत से दबोच लिया और मारपीट करने के साथ आबरू लूटने का प्रयास करने लगा। लोगों की मदद से वो अपनी जान और आबरू बचा पाई।
इस घटना के बाद पीड़िता थाने के गेट पर फूट-फूट कर रोई पीड़िता का कहना था कि अगर थाना प्रभारी कल एसएसपी की सुन लेते तो आज उसके साथ यह घटना नही होती। पीड़ित ने थाना प्रभारी पर पैसे लेकर ससुरालियों का पक्ष लेने के आरोप लगया है।