Home » बाप ने रचा फर्जी लूट का ड्रामा, पुलिस ने थाने ले जाकर दिलाया केक, जाने क्या है मामला

बाप ने रचा फर्जी लूट का ड्रामा, पुलिस ने थाने ले जाकर दिलाया केक, जाने क्या है मामला

by admin
The father created a drama of fake loot, the police took the cake to the police station, what is the matter

आगरा। एक बाप अपनी बेटी को केक ना दिला पाने के लिए क्या इतना मजबूर हो सकता है कि वह अपने साथ लूट की झूठी घटना रचे। जबकि उसे पता हो इसके लिए कानून उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। एक मजबूर बाप को इसलिए ये कदम उठाना पड़ा क्योंकि वह अपनी बेटी की मांग पूरी करने में असमर्थ था और शाम को घर जाने पर वह कोई बहाना बना सके। मजबूर बाप ने अपने साथ लूट की घटना होने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने जब पिता से पूछताछ की तो सच सामने आया। सच्चाई जानने के बाद पुलिस का भी दिल पसीज गया और उसकी बेटी के लिए केक मंगाकर घर पहुंचाया व युवक को आगे से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी।

दरअसल मामला थाना हरी पर्वत क्षेत्र के सूरसदन चौराहे का है। शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ ₹10 हज़ार रुपये व मोबाइल की लूट को अंजाम दिया है। सूचना पर थाना प्रभारी हरीपर्वत अजय कौशल सहित थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। न्यू आगरा के कौशलपुर के निवासी पीड़ित आनंद शर्मा से मिला। आनंद शर्मा ने बताया कि एटीएम से रुपए निकाल रहा था जिसके बाद जैसे ही बाहर आया तभी दो बदमाश बाइक पर आ गए और उसके रुपए और मोबाइल लूट कर भाग गए, इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

The father created a drama of fake loot, the police took the cake to the police station, what is the matter

पुलिस ने बताया कि जब आनंद शर्मा को थाने ले जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास एटीएम कार्ड ही नहीं है। इस पर पुलिस को शक हुआ और उससे सच बताने के लिए कहा। कड़ाई से पूछने पर युवक ने बताया कि आज उसकी बेटी का जन्मदिन है, उसकी बेटी केक और उपहार लाने के लिए जिद कर रही थी लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे। इसलिए वह घर से बाहर निकल आया और लूट का ड्रामा इसलिए रच दिया कि अगर घर जाएगा तो इस घटना की जानकारी दे देगा और उसे कोई भी केक लाने के लिए नहीं कहेगा।

युवक की पूरी कहानी सुनते ही थाना प्रभारी का दिल भी पसीज गया। उन्होंने युवक से अगली बार ऐसा ना करने के लिए माफीनामा लिखवाया और इसके बाद केक मंगवा कर युवक को दे दिया। केक मिलने के बाद युवक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने थाना प्रभारी का धन्यवाद भी किया, इसके बाद वह केक लेकर घर चला गया।

Related Articles