Home » भूखों मरने के कगार पर परिवार, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगायी मदद की गुहार

भूखों मरने के कगार पर परिवार, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगायी मदद की गुहार

by admin
The family on the verge of starvation, sent a letter to the Chief Minister, pleading for help

आगरा जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव फरेरा में एक गरीब परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते भूखों मरने के कगार पर है। परेशान लाचार परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इलाज कराने के साथ आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा देहात में गरीब लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ताकि गरीब असहाय परिवारों को इसका लाभ मिल सके मगर ऐसे परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव फरैरा में देखने को मिला है। जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार भूखों मरने के कगार पर है। परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इलाज एवं आर्थिक सहायता मदद की गुहार लगाई है।

फरेरा गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र राजाराम ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सहित क्षेत्रीय विधायक, सहित जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखा है। भेजे गए पत्रों में परिवार के युवक राजेंद्र के मुताबिक उसका कमर से नीचे का भाग पैरों वाला काम नही करता है। वह एक नसों की बीमारी से ग्रसित है जिससे चलने फिरने में असमर्थ है। किसी सहारे के साथ ही खड़ा हो सकता है। वहीं उसकी वृद्ध माँ मुन्नी देवी की आँखों से अंधी है। उसका भाई अगन मंद बुद्धि है। 70 वर्षीय वृद्ध पिता राजाराम वृद्ध होने के कारण कुछ कार्य नहीं कर पाते हैं। गावँ में भीख मांगकर दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाते हैं। कभी कभार तो घर में खाना नसीब नहीं होता है। घर में रुपया तो छोड़िए एक दहला तक नहीं है। घर टूटा फूटा पड़ा हुआ है।

परिवार में राशन कार्ड भी नहीं है और न ही वृद्ध माता और पिता को वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है। कई बार राशन कार्ड राशन डीलर के साथ कर्मचारियों को दिया मगर कोई फायदा नहीं हुआ। अभी तक राशन कार्ड नहीं बना जिससे उन्हें राशन प्राप्त हो सके। युवक राजेंद्र पैरों से चलने में असमर्थ है डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन कराने को कहा लेकिन परिवार समस्याओं से ग्रसित है ऐसे में ऑपरेशन तो दूर खाने के लिए रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के साथ बहुत ही दयनीय है। साथ ही सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री, विधायक जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इलाज कराने एवं आर्थिक सहायता की मदद के लिए गुहार लगाई है।

Related Articles