Home » हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, टोरेंट पावर ने नगर निगम पर फोड़ा ठीकरा

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, टोरेंट पावर ने नगर निगम पर फोड़ा ठीकरा

by pawan sharma

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूनिपोल पर होर्डिंग लगा रहे होर्डिंग कर्मचारी पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और यूनीपोल पर ही गिर पड़ा। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से झटपटाने लगा जिसे देख कर राहगीर और उसके साथी कर्मचारी सकते में आ गए। आनन-फानन में लोग की मदद से उस कर्मचारी को गंभीर अवस्था में यूनीपोल से नीचे उतारा गया और तुरंत इलाज के लिए नजदीक के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शहीद नगर पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है। शहीद नगर पुलिस चौकी के पास नगर निगम का एक यूनीपोल लगा हुआ है जिस पर प्राइवेट होर्डिंग कर्मचारी लक्ष्मण पुत्र मानसिंह होर्डिंग लगाने की चढ़ा हुआ था। तभी पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। यह नजारा देखकर वहाँ से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को हाईटेंशन लाइन की चपेट से बचाया और नीचे उतारा। इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला। कुछ लोग इसे शहर की विद्युत व्यवस्था संभाल रहे टोरेंट पावर पर ठीकरा फोड़ रहे थे तो कुछ लोगों ने अपना आक्रोश नगर निगम के प्रति भी जताया

इस मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से कोई वार्ता तो नहीं हुई लेकर शहर की विद्युत व्यवस्था संभाल रही टोरेंट पावर के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने वार्ता के दौरान इस पूरे मामले का ठीकरा नगर निगम पर फोड़ दिया। टोरेंट पावर के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना था कि हाईटेंशन लाइन के पास यूनीपोल लगे होने की कई बार शिकायत नगर निगम से की गई। नगर निगम अधिकारियों को बताया कि हाईटेंशन लाइन के पास यूनिपोल लगाना नियम के विरुद्ध है। कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है लेकिन नगर निगम ने इस शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और यूनीपोल को नहीं हटाया जिसके कारण यह गंभीर हादसा हो गया।

Related Articles

Leave a Comment