348
आगरा। एत्मादपुर में राशन से संबंधित कई दिनों से शिकायतें ज्यादा आ रही थी जिसके चलते एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने कार्रवाई करते हुए चावली की राशन दुकान को निरस्त कर दिया तो वहीं इसी क्रम में दो दुकानों पर कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें लॉक डाउन के चलते मार्केट बंद हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते जब राशन कार्ड उपभोक्ता राशन की दुकान पर राशन लेने जाते थे तो राशन डीलर उनसे ज्यादा पैसे लेकर कम राशन दिया करता था। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी इसी के चलते एसडीएम ने जांच बैठा दी थी।
एसडीएम ज्योति राव ने बताया कि जांच में राशन डीलरों की मनमानी सामने आने पर एक दुकान को निरस्त कर दिया और दो दुकान सेफ्फुद्दीनपुर और रूपधनू की राशन दुकानों पर कार्यवाही जारी है।