आगरा। गलन भरी सर्दी से आम व्यक्ति परेशान हो लेकिन चोरों के लिए यह मौका किसी सुनहरे अवसर से कम नही है। सर्द भरी रातों में अज्ञात चोर बैखोफ होकर हाथ साफ कर रहे हैं। बीती रात घने कोहरे के कारण गाजियाबाद से आगरा डालडा लेकर पहुंचे एक ड्राइवर ने सड़क किनारे ट्रक को रोककर नींद क्या ली, अज्ञात चोरों ने ट्रक की तिरपाल काटकर ट्रक में रखा लाखों रुपये का डालडा चोरी कर लिया। सुबह आँख खुलने पर जब उसने उतरकर ट्रक देखा तो उसके होश उड़ गए। ट्रक में चोरी की सूचना पुलिस को दी और थाने में तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को ट्रक चालक पप्पू ट्रक में गाजियाबाद में जिंगा लॉजिस्टिक कंपनी से डालडा के 156 कार्टन और 407 कट्टी (15 लीटर की बोतल) लेकर आगरा के लिए निकले थे। सुबह चार बजे नींद आने पर पप्पू ने ट्रक को पीलीपोखर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद ट्रक चालक और कलीनर दोनों ट्रक में ही सो गए। सुबह छह बजे पप्पू शौच करने गया। लौटा तो ट्रक के पिछले हिस्से का तिरपाल कटा देख उसके होश उड़ गए। पप्पू के मुताबिक चोर तिरपाल काटकर डालडा के 125 कार्टन और 25 कट्टी ले गए।
ट्रक चालक पप्पू ने तुरंत गाड़ी मालिक अरुण सिंह चाहर निवासी आगरा और पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पप्पू ने पुलिस को बताया कि एक कार्टन में दो-दो किलोग्राम के डालडा के आठ पैकेट आते हैं। चोर ऐसे 125 कार्टन और 25 कट्टियां ले गए हैं। एसओ विजय सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।