आगरा। ताज नगरी आगरा पहुंचे परिवहन मंत्री ने रोडवेज संभागीय और विद्युत विभाग के ज़ोन ओर मंडल के आलाअधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में परिवहन मंत्री ने तीनों ही विभागों को राजस्व बढ़ाने और घाटे को कम करने के दिशा निर्देश जारी किए। जिसके बाद परिवहन मंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि बंगला खाली करने पर आज तक इसिहास में नही सुना कि कोई मंत्री या विधायक ने बंगले से टोंटी चुराई हो जबकि लगातर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर टोंटी चुराने और सरकारी आवास में तोड़फोड़ के आरोप लग रहे है।
पिछले दिनों अखिलेश यादव के राज्यपाल पर आरएसएस की मानसिकता से काम करने का आरोप लगते हुए बयान दिया था। इस पर अखिलेश पर पलटवार करते हुए पर परिवहन मंत्री ने बड़ा बयान दिया कि देश अब आरएसएस की मानसिकता से ही चलेगा।
इसके बाद परिवहन मंत्री ने सपा-बसपा सरकार को आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि पिछली सरकारो में परिवहन और आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर था तो वहीं विभाग भी राज्य के प्रति ज्यादा गंभीर नहीं थे। सपा-बसपा का खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ रहा है। परिवहन मंत्री का कहना था कि कंडम हो चुकी बसों को बेड़े से हटाया जा रहा है। इसके बदले 1000 बसों को शामिल किया जाएगा। जिससे आगामी दिनों में होने वाले कुंभ मेले में प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिल सके।
आए दिन होने वाले सड़क हादसों में मौतों के आंकड़े पर चिंता जताते हुए उनका कहना था कि प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना पड़ेगा ताकि हादसों में कमी आ सके और जनहानि की भी सुरक्षा हो सके। इतना ही नहीं जब परिवहन मंत्री से फिटनेस के नाम पर महज कागजी खानापूरी की बात कही गई। उस पर उनका कहना था कि बरेली की तर्ज पर जल्द ही आगरा में भी ड्राइविंग टेस्ट और फिटनेस टेस्ट के लिए आधुनिक वर्कशॉप बनाया जाएगा इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव मंगाकर रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश के करीब 21 बस अड्डों को आधुनिक किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर और सुलभ सुविधाएं मिल सके और प्रदेश की अलग छवि बनाई जा सके।