आगरा। सदर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने घर स्वामी और उसके पूरे परिवार के होने के बावजूद भी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। घर में चोरी हो गई है इसकी घटना परिवार और गृह स्वामी को सुबह पूछने पर पता चला कि जब सो रहे सभी लोगों के कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे और आवाज देने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। इस घटना को लेकर गृहस्वामी और परिवार ने तुरंत कमरे में रखी अलमारी को देखा तो उनके होश उड़ गए। इधर-उधर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे हुए सभी के सोने चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नगदी गायब थी। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और जांच पड़ताल में जुट गई।
पीड़ित अशोक कुमार पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है। पीड़ित अशोक ने बताया कि यह घटना 12 बजे से 3 बजे के बीच की है। अज्ञात चोरों ने चैंनल का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और कमरों में सो रहे मुखिया और परिवार के सदस्यों के जागने पर पकड़े नहीं जाये इसलिए सभी के कमरे के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए गए। अज्ञात चोरो ने आराम से अंदर के कमरों में रखी अलमारियों और बक्सों के ताले तोड़कर उसमे रखी नकदी लगभग 90,000 रुपये, 6 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह हुई।
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि कूलर की आवाज में चोर की आहट का पता नहीं चला और घर में सभी के होने के बाद भी शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। पड़ोसियों ने बताया की सुबह सुबह चीखने और चिल्लाने आवाज आ रही थी। घर जाकर देखा तो सभी के कमरों की कुंडी बहार से लगी हुई थी और दूसरे कमरे में सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले के जल्द खुलासे की मांग की है।