Agra. चालक और परिचालकों की मनमानी को लेकर रोडवेज़ विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। आगरा परिक्षेत्र रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने संविदा पर नियोजित 18 चालक और 13 परिचालकों की संविदा ड्यूटी समाप्त कर दी है। क्षेत्रीय प्रबंधक की इस कार्रवाई से रोडवेज विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं इस कार्यवाही को लेकर चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।
रक्षाबंधन पर्व के दौरान यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा ना हो और सरकार के निर्देशों का सही से अनुपालन हो सके इसको लेकर विभाग की ओर से सभी चालक परिचालकों के अवकाश निरस्त कर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन रक्षाबंधन पर्व के दौरान संविदा पर नियोजित 18 चालक और 13 परिचालक अनुपस्थित रहे। चालक और परिचालकों कि इस अनुशासनहीनता को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक ने इन सभी की ड्यूटी समाप्त कर दी है तो वहीं एक नियमित परिचालक को भी निलंबित किया गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर के अनुसार जो चालक परिचालक रक्षाबंधन पर्व के दौरान अनुपस्थित रहे उन पर कार्यवाही की गई है। इन सभी ने आदेशों की अवेहलना की थी।