Home » चंबल नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल का निर्माण कार्य रुका

चंबल नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल का निर्माण कार्य रुका

by admin
The construction work of Pantoon bridge stopped due to sudden rise in water level of Chambal river.

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से पेंन्टून पुल निर्माण कार्य रुक गया है। अभी फिलहाल पेंटून पुल जलस्तर बढ़ने से चालू नहीं हो सकेगा। ग्रामीणों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

आपको बता दें पिनाहट कस्बा क्षेत्र से सटी चंबल नदी उसैथ घाट पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने को जोड़ने के लिए एवं चंबल पट्टी के दर्जनों गांव के लोगों के आवागमन सुविधा हेतु लोक निर्माण विभाग आगरा द्वारा हर वर्ष पैंटून पुल का निर्माण 15 अक्टूबर से 15 जून तक किया जाता है। बरसात के दिनों में नदी किनारे देखरेख में यह रख दिया जाता है। बाकी दिनों में स्ट्रीमर द्वारा लोगों को नदी पार कराई जाती है।

The construction work of Pantoon bridge stopped due to sudden rise in water level of Chambal river.

पहले तो लोक निर्माण विभाग आगरा की लापरवाही के चलते डेढ़ माह की देरी के बाद पिनाहट घाट पर पुल निर्माण कार्य चालू कराया गया। पेंटून पुल लगाने का कर्मचारियों द्वारा कार्य कर ही रहा था और शुक्रवार तक पुल चालू होने की संभावना जताई जा रही थी। मगर गुरुवार की देर रात चंबल नदी में अचानक करीब 50 मीटर जलस्तर बढ़ जाने के कारण पुल निर्माण का कार्य रुक गया है। शुक्रवार को सुबह मध्य प्रदेश सीमा में पैंटून पुल के रास्ते पर पानी भर गया जिससे पीपा कम होने के कारण पेंटून पुल बनने में देरी होगी।

दोनों राज्यों के गांव के ग्रामीणों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। पुल चालू होने में अभी और समय लग सकता है जिसके कारण ग्रामीणों को अभी स्ट्रीमर से नदी पार कराई जा रही है जिससे सहालग के समय ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles