Home » जबरन धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, तीन लोग हुए गिरफ़्तार

जबरन धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, तीन लोग हुए गिरफ़्तार

by admin
The case of forced conversion came to the fore, three people were arrested

इटावा में जबरन धर्म परिवर्तन करने का मामला आया है। आरोप है कि बलरई थाना में नगला रामसुंदर गांव में वाल्मीकि समाज के एक परिवार को फिरोजाबाद के कुछ लोग ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन करा रहे थे। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सबूत जुटाकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रामसुंदर गांव के प्रधान अनुपम कुमार ने बताया कि गांव के अंदर वाल्मीकि बस्ती में फिरोजाबाद के कुछ लोग आए हुए थे। जो जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने आए लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी ने बताया कि थाना बलरई के नगला रामसुंदर गांव के प्रधान ने धर्मांतरण की सूचना दी थी। गांव के मनोज बाल्मीकि के घर फिरोजाबाद से कुछ लोग आए हैं और धर्म परिवर्तन का कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस की तरफ से तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिरोजाबाद से धर्म परिवर्तन कराने आए लोग भाग गए हैं। धर्म परिवर्तन में शामिल गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles