आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजौली के मोहल्ला कुशवाह नगर में दबंगों द्वारा सरकारी आम रास्ते पर कब्जा कर बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को रास्ता निकलने में खासी परेशानी हो रही थी। रविवार शाम को खेत से अनाज लेकर लौट रहे किसान ने आम रास्ते को खोल दिया जिस पर दबंगों ने लाठी-डंडों से किसान के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाने आए पुत्र को भी जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिता-पुत्र ने छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।
मामला थाना बाह क्षेत्र के गांव बिजौली कुशवाहा नगर निवासी विजय यादव का आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने गांव के आम रास्ते पर कब्जा कर उसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। जिस कारण ग्रामीणों को रास्ता निकलने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार शाम को वह अपने खेत से अनाज की बोरियां लेकर गांव लौट रहे थे तभी दबंगों द्वारा बंद आम रास्ते को उन्होंने निकलने के लिए खोल दिया, जिससे आक्रोशित दबंग गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर किसान विजय यादव के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी, बचाने आए पुत्र को भी लाठी-डंडों से जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दबंगों की पिटाई से अपनी जान बचाकर भागे पिता पुत्र ने छिपकर जान बचाई और पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया। पीड़ित द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पिता-पुत्र का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर दबंग युवकों के हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रिपोर्टर – नीरज परिहार, बाह तहसील आगरा