Home » जीत की खबर मिलते ही शादी के मंडप से मतगणना स्थल पहुंची दुल्हन

जीत की खबर मिलते ही शादी के मंडप से मतगणना स्थल पहुंची दुल्हन

by admin
The bride reached the counting place from the wedding pavilion as soon as she got the news of victory

रामपुर में दुल्हन मतगणना स्थल की ओर दौड़ पड़ी।वहीं मतगणना स्थल पर सजी धजी दुल्हन को देखकर सब लोग हैरान रह गए। जब मालूम हुआ कि वो महिला चुनाव की उम्मीदवार थी और चुनाव जीत चुकी है तब दुल्हन को मतगणना केंद्र पर जाने की इजाजत दे दी गई। दरअसल, महिला की शादी की रस्में चल रही थी उसी बीच उसके चुनाव में जीत जाने की खबर भी आ गई तो दुल्हन अपने आपको रोक नहीं पाई और शादी के जोड़े में सजे होने के बावजूद भी मतगणना स्थल पर पहुंच गई।

बता दें महिला का नाम पूनम है जो बीडीसी चुनी गई हैं। इस दौरान पूनम ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी है बस वरमाला पहनाना बाकी है लेकिन उन्हें अपनी जीत की सूचना जैसे ही मिली तो वे खुद को रोक ना सकी। सबसे खास बात यह है कि पूनम अपने गांव से बीडीसी चुनी गई हैं जबकि उनकी शादी बरेली हुई है। इस दौरान पूनम ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वे ये पल कभी नहीं भूल सकेंगी।

पूनम रामपुर के मिलक इलाके के ग्राम मोहम्मदपुर जदीद की रहने वाली हैं और उनकी शादी ग्राम बफरी थाना शाही बरेली में हो रही थी। वे उम्मीदवार के तौर पर पंचायत चुनाव के दौरान बीडीसी पद की दावेदारी ठोकते हुए चुनाव मैदान में उतरीं। रविवार को हुई मतगणना में उन्हें 601 मत मिले जो प्रतिद्वंदी से 31 ज्यादा थे। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर पहुंच कर अपना प्रमाण पत्र लिया। हालांकि इस दौरान मतगणना स्थल पर पहुंची दुल्हन चर्चा का विषय बन गई।

Related Articles