आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के पिपरी गांव के पास खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पुलिस पहुंच गए। पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ की और कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
घटना डौकी थाना क्षेत्र के पीपरी गांव के नजदीक हाइवे की है। हाइवे किनारे बाजरा के खेत में लोगों ने अज्ञात महिला के शव को पड़ा हुआ देखा। खेत में शव को देखकर लोग घबरा गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया जो अपनी जांच पड़ताल के जुट गई है।
पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए मौके पर मौजूद लोगों से बात की और फ़ोटो के माध्यम से आसपास के गांव में शिंनाख्त कराई लेकिन मृतका की शिंनाख्त नही हो सकी।
एसपी देहात प्रमोद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है। महिला की हत्या कहीं और करके शव को यहां पर लाकर फेंका गया है। इतना ही नही महिला की पहचान छुपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का भी प्रयोग कर चेहरा बिगाड़ने की कोशिस की गई है।
एसपी देहात प्रमोद कुमार का कहना है कि महिला के शव की शिनाख्त अभी हो नहीं हो सकी है। इसके लिए आसपास के थाना क्षेत्रों और अन्य जनपदों में भी महिला के फोटो भिजवाए गए हैं जिससे महिला शिनाख्त हो सके।