Home » पेड़ से लटका मिला युवक का शव, तीन युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, तीन युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

by admin
The body of a youth found hanging from a tree, accused of killing three youths

आगरा के सैयां थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मंगलवार की सुबह पेड़ से लटका मिला। आसपास के गांव के लोग जब सुबह खेत पर जा रहे थे तो युवक का शव पेड़ से लटकने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इलाकाई पुलिस जब मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतार घटना की जांच में जुट गई। शरीर में कहीं भी चोट के निशान न होने पर पुलिस हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गयी है।

सैयां थाना क्षेत्र के नगला मोहरे का पुरा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था। मृतक के शव को पेड़ से उतारा गया। मृतक के शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया। मृतक राजस्थान के सहपऊ का रहने वाला है जो काफी दिनों से अपने बहन की ससुराल सैया थाना क्षेत्र में रहता था। इस मौके पर मृतक के परिजनों ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक के शव पर कहीं भी चोटों के निशान नहीं पाए गए हैं। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को पूर्ण कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles