आगरा सैयां थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल सोमवार सुबह जब आवाजाही शुरू हुई तभी सैयां थाना क्षेत्र के नगला तेजा गांव में खेत में एक किशोरी का शव पड़ा हुआ था। किशोरी के शव पड़े होने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए थे। मौके पर पुलिस को सूचना भी दे दी गई थी मगर शव जिस हालत में पड़ा था वह घिनौनी घटना की ओर इशारा कर रहा था। 12 वर्षीय किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे, जो यह दर्शा रहे थे बच्ची के साथ कोई घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। प्राथमिक तौर पर हुई जानकारी में सामने आया है कि12 वर्षीय किशोरी के साथ पहले दुराचार की घटना को अंजाम दिया गया और फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस मामले में एसएसपी आगरा ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया है और एसपी देहात को नोडल ऑफीसर बनाया गया है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म और हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। जल्द ही घटना के खुलासे का दावा आगरा पुलिस कर रही है।
बहरहाल इस मामले में ऑफ द रिकॉर्ड अधिकारियों का कहना है कि 12 वर्षीय किशोरी के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि करीबी ही निकलेगा जिसके आधार पर पुलिस कार्य कर रही है।