आगरा। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर तेज़ गति से चला रहे एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिससे बाइक सवार सिपाही गिर गया और सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। सिपाही की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक मृतक सिपाही अभिषेक पुत्र जोगेंद्र जनपद फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र का निवासी था और उसकी तैनाती औरैया जिले के फंफूद थाने में थी। वह आगरा में ऑन ड्यूटी एक नीलामी में तालीम कराने आया हुआ था। बाइक से वापस जा रहा था। तभी एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बुढ़िया के ताल के पास नेशनल हाईवे पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। सिपाही बाइक से गिर गया और सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सिपाही अभिषेक लगभग 1 साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुआ था और उसकी शादी को महज 6 महीने ही हुए थे।
हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान
बाइक सवार सिपाही अभिषेक ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक बहुत तेज स्पीड में चल रही थी। बुढ़िया के ताल के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हुई और सिपाही गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यदि सिपाही ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF