आगरा। पत्नी को दवा दिलवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए एक युवक की बाइक को अज्ञात बाइक चोरों ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के बाईपास रोड डाक बंगला के पीछे निवासी हरीश कुमार पुत्र रामवीर सिंह अपनी पत्नी को दवा दिलवाने के लिए शुक्रवार दोपहर फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। उसने अपनी बाइक को अस्पताल के बाहर खड़ा कर दिया तथा पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लग गया।दवा का पर्चा बनवाने के बाद उसने अचानक बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक गायब थी। उसने शोर मचाया परंतु उसकी बाइक नहीं मिली।
पीड़ित ने इसकी सूचना 112 पर पुलिस हेल्पलाइन तथा थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की परंतु बाइक का पता नहीं लग सका।समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पिछले दिनों कई बाइक चोरी हो चुकी हैं, परंतु अभी तक किसी का सुराग नहीं लग सका है।