Home » यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा और पहला डिजिटल बजट पेश, आगरा मेट्रो को 597 करोड़ जारी…

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा और पहला डिजिटल बजट पेश, आगरा मेट्रो को 597 करोड़ जारी…

by admin
The biggest and first digital budget in the history of UP presented, budget of 597 crores to Agra Metro

लखनऊ (26 May 2022 Budget News)। यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा और पहला डिजिटल बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश। वित्त मंत्री ने पेश किया 6 लाख 15 हज़ार करोड़ का बजट। आगरा मेट्रो को 597 करोड़ का बजट जारी

यूपी में गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया
गुरुवार को विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी बजट 2022-23 कर रहे हैं। इस बार यूपी का यह बजट लगभग 6 लाख 15 हज़ार करोड रुपए का है जबकि पिछला बजट साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए का था। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने पिछले वर्ष की योगी सरकार की उपलब्धियों को सामने रखते हुए नए वित्तीय वर्ष में बजट में किए गए प्रावधानों को सामने रखा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पूरे देश में सबसे पहले यूपी में गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया गया।#budget

आगरा मेट्रो के लिए 597 करोड़ का बजट
उत्तर प्रदेश में बनारस और गोरखपुर को मेट्रो की सौगात देने के अलावा आगरा और कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण को और तेज गति देने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बजट में आगरा मेट्रो को 597 करोड़ और कानपुर मेट्रो को 747 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। खुले में घूमने वाले आवारा गोवंश के लिए कान्हा गौशाला और बेसहारा अन्य पशुओं के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।#agrametro

दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ कॉरिडोर के लिए 1306 करोड़ रुपए का प्रावधान
इस बजट में दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ कॉरिडोर के लिए 1306 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उत्तर प्रदेश में कानपुर और आगरा के बाद आप बनारस पर गोरखपुर में भी मेट्रो रेल सेवा शुरू होगी जिसके लिए 100 करोड रुपए का बजट का प्रावधान किया गया। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत 1353 करोड़ रुपए और बुंदेलखंड की विशेष योजना के लिए 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया। कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड रुपए दिए गए।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने से पहले पूजा की।

बजट पेश करने से पहले पूजा की
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने से पहले पूजा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद यह पहला बजट है। हम कोशिश करेंगे कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें। हमारी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती जा रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles