Home » प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दिव्यांग छात्रों को KBC विजेता हिमानी बुंदेला देंगी प्रशिक्षण

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दिव्यांग छात्रों को KBC विजेता हिमानी बुंदेला देंगी प्रशिक्षण

by admin
KBC winner Himani Bundela will give training to differently-abled students preparing for competitive exams

आगरा (26 May 2022 Agra News)। आगरा में केबीसी विजेता हिमानी बुंदेला की एक और नई पहल। दिव्यांग छात्रों के सपने करेंगी साकार। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को खुद देंगी प्रशिक्षण। इस तारीख तक करें आवेदन।

ताकि न करना पड़े मुसीबतों का सामना
दिव्यांग होकर भी बुलंदियों के शिखर को चूमने वाली हिमानी बुंदेला ने अब आगरा जिले के अन्य दिव्यांगों के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है। कौन बनेगा करोड़पति सीजन- 13 की विजेता हिमानी बुंदेला इससे पूर्व भी दिव्यांगों की मदद के लिए कई सार्थक काम कर चुकी हैं। हिमानी बुंदेला ने बताया, ‘उनका प्रयास है कि किसी के लिए भी दिव्यांगता अभिशाप न बने।’ वह चाहती हैं कि दिव्यांग होने के चलते जो कठिनाइयां और मुसीबतों का सामना उन्होंने किया है, वह अन्य लोगों को न झेलनी पड़ें। इसीलिए हिमानी बुंदेला हमेशा दिव्यांगों को मदद के लिए तत्पर रहती हैं।#agra

समाज कल्याण विभाग के अफसरों से किया संपर्क
हिमानी बुंदेला पेशे से केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं। विद्यालय से जब हिमानी बुंदेला को गर्मियों का अवकाश मिला तो उन्होंने दिव्यांग छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारों का मन बनाया। जिसके तहत उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और खुद को दिव्यांगों के हितों में सेवा देने के लिए कहा।#kbc

मांगे गए आवेदन
उप निदेशक समाज कल्याण अजयवीर सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सिविल सेवा/ राज्य सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किये जाने के लिए दृष्टिबाधित, मूक बधिर छात्र- छात्राओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने एवं योजना का लाभ देने को आवेदन मांगे गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कौन बनेगा करोड़पति में विजेता रहीं हिमानी बुन्देला द्वारा दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत माह जून 2022 से प्रारम्भ हो रहे सत्र में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा।#himani

दो जून तक कर सकते हैं आवेदन
जनपद के दृष्टिबाधित व मूक बधिर छात्र- छात्राओं को जानकारी दी गयी है कि वह अपना आवेदन विवरण नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, मोबाइल नम्बर एवं सिविल सेवा पाठ्यक्रम हेतु (स्नातक उत्तीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष के छात्र) होने की स्थिति का उल्लेख एक सादे कागज पर अपनी फोटो के साथ चस्पा कर स्वयं हस्ताक्षर के साथ वाट्सअप नम्बर 9369178117 पर अथवा ईमेल पर दिनांक 2 जून 2022 तक भेज सकते हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles