Home » ट्रेनों में लूटपाट करने वाला बड़ा गिरोह आया गिरफ्त में, ऐसे करते थे वारदात

ट्रेनों में लूटपाट करने वाला बड़ा गिरोह आया गिरफ्त में, ऐसे करते थे वारदात

by pawan sharma

आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से जीआरपी आगरा कैंट ने चलती के दौरान ट्रेन में लूट और चोरी के माल की बरामदगी भी की है। पकड़े गए आरोपी पंजाब का रहने वाला निशान, मलपुरा का रहने वाला विजय कुमार, पवन सोनी शाहगंज का रहने वाला किशोर और हरी पर्वत का रहने वाला श्याम सिंधि है।

सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि पकड़े गए पांचों लुटेरे बेहद शातिर है जो चाकू की नोक पर ट्रेन में बैठे यात्रियों को निशाना बनाते है। शातिर लुटेरे निशान और पवन का आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ साथ किशोर और श्याम सिंधी का भी आपराधिक इतिहास खंगाल लिया है तो वहीं पुलिस ने इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन लुटेरों से कई मोबाइल और चाकू भी बरामद किए है।

सीओ जीआरपी का कहना है कि इन लोगों के जेल जाने से ट्रेनों में होने वाली वारदातों पर अंकुश लग सकेगा तो वहीं जीआरपी का दावा है कि जल्दी इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment