Home » संस्कार शिविर में जीवन को खुशहाल बनाने की सिखायी गयी कला

संस्कार शिविर में जीवन को खुशहाल बनाने की सिखायी गयी कला

by pawan sharma
  • चाइल्ड केयर वेलफेयर सोसायटी ने नगला बूढ़ी स्थित महाकालेश्वर मंदिर में लगाया है संस्कार शिविर
  • संस्कार शिविर में चल रही है आर्ट आफ लिविंग की कार्यशाला, प्रतिदिन दिया जाता है बच्चों को गीता का ज्ञान भी

आगरा। जीवन में आगे बढ़ना है तो तनावमुक्त रहते हुए सदैव खुशहाल रहिए। चाइल्ड केयर वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगाए गए संस्कार शिविर में ये सीख दी गयी आर्ट आफ लिविंग की ममता रैली ने।

नगला बूढ़ी, दयालबाग स्थित महाकालेश्वर मंदिर में लगाए गए 20 दिवसीय संस्कार शिविर में प्रतिदिन बच्चों को आधुनिक ज्ञान के साथ आध्यात्मिक संस्कार भी प्रदन किये जा रहे हैं। बुधवार को आर्ट आफ लिविंग द्वारा तीन दिन की कार्यशाला रखी गयी। कार्यशाला में ममता रैली ने बच्चों को बताया कि छोटी छोटी बातों में खुशियां तलाशोगे तो निराशा या तनाव कभी नहीं घेरेगा। यथा स्थिति को स्वीकार करते हुए जीवन में अपने साथ दूसरों की खुशी का भी ध्यान रखिए।

अध्यक्ष नीना सिंघल ने बताया कि शिविर में आसपास की बस्तियों में रहने वाले 80 बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन योग टीचर राखी जैन और मुक्ता गुप्ता बच्चों को योग सिखाती हैं। साथ ही हर योग के लाभ और हानि से भी अवगत कराती हैं। पंडित सुनील शास्त्री द्वारा गीता का ज्ञान बच्चों को दिया सिखाया जाता है।

सचिव पूनम लाहौटी ने बताया कि बच्चे बहुत लगन से हनुमान चालीसा और मंत्रों को भी सीख रहे हैं। हवन की पारंपरिक विधियों से भी अवगत हो रहे हैं। बच्चों को प्रतिदिन सुस्वाद भोजन भी प्रदान किया जाता है, जिसका व्यय संस्था की हर सदस्य वहन करती है।

Related Articles

Leave a Comment