32
आगरा। हरियाली तीज के अवसर पर प्राचीन सीताराम मंदिर, वजीरपुरा स्थित मां पीताम्बरा के दरबार में अद्भुत छटा बिखरी। मंहत अनंत उपाध्याय द्वारा मां पीताम्बरा का पीले और हरे परिधानों में श्रंगार किया गया। सुबह से भक्ताें का मां के दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। त्योहार विशेष पर बगीचे की झांकी सजायी गयी थी। भजन संध्या में सावन की मल्हारें गाकर महिला श्रद्धालुओं ने अमर सुहाग की कामना की।