21
आगरा। हिंडोरे झूलत मदनगोपाल, देख सखी तीज महातम आायो…जैसे सावन के मनभावन पदों की गूंज से आनंदित हो उठा श्रीप्रेमनिधि मंदिर। हरियाली तीज के अवसर पर नाई की मंडी स्थित श्रीप्रेमनिधि मंदिर में हरित छटा बिखरी हुई थी।
ठाकुर श्याम बिहारी जी के निकुंज में सजे हिंडोले के दर्शन करने के लिए भक्ताें का सैलाब उमड़ पड़ा। हरित आभा के मध्य अपने आराध्य के दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे थे। देर रात तक भजनों की गूंज मंदिर परिसर में गूंजती रही।
मुख्य सेवायत पंडित हरिमोहन गोस्वामी, सुनीत गोस्वामी, दिनेश पचौरी, आशीष पचौरी ने व्यवस्थाएं संभालीं।