Home » परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

by admin
The Additional Managing Director of the Transport Corporation did the inspection, gave instructions to rectify the arrangements

Agra. शुक्रवार को परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर आगरा पहुँची और ईदगाह स्थित परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यशाला, ईदगाह एवं फाउंड्री नगर डिपो कार्यशाला तथा ईदगाह बस स्टेशन का निरीक्षण किया। अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर के आगमन को लेकर रोडवेज अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करके रखा था लेकिन उन्होंने कार्यशाला में पहुँच कर्मचारियों से वार्ता की और समस्याओं को जाना।

स्पेयर पार्ट्स के स्टॉक की उपलब्धता की समीक्षा की:-

अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ने क्षेत्रीय कार्यशाला पहुँचकर बसों की बॉडी बनाने में आ रही समस्याओं को जाना और इस संबंध में आवश्यकताओं की जानकारी ली। इतना ही नहीं कार्यशाला में बसों की बॉडी व विभिन्न प्रकार के स्पेयर पार्ट्स के स्टॉक एवं उनकी उपलब्धता की जानकारी ली। अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ने बताया कि कलपुर्जों की आपूर्ति में तेजी आ रही है।साथ ही कलपुर्जों के मांग पत्र यथार्थपरक व सुस्पष्ट होने के सम्बन्ध में निर्देश दिये।

खारे जल की दी गयी जानकारी:-

इस निरीक्षण के दौरान सेवा प्रबन्धक आगरा ने अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर को बताया कि आगरा में जल अत्यधिक खारा है , जिससे बसों की बॉडी अल्पकाल में गल जाती है। जिससें कर्मचारियों को तो समस्याएं होती हैं वहीं स्पेयर पार्ट्स का भी अधिक प्रयोग होता है। इस दौरान अपर प्रबंधक निदेशक ने सेवा प्रबंधक आगरा से वाटर सॉफ्टनर प्लांट लगाने की तकनीकी, वाणिज्यिक एवं वित्तीय संभावनाओं का पता लगाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये, जिससें इस समस्या पर हल निकल सके।

सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण:-

निरीक्षण के दौरान अपर प्रबंधक निदेशक ने ईदगाह बस स्टेशन पर सफाई और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी व्यवस्थायें दुरुस्त मिली और उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रसाधन कक्ष में सफाई का स्तर और अधिक सुधारने के निर्देश दिए।

चुनाव में लगेंगी बस, सभी को दुरुस्त बनाये:-

निरीक्षण के दौरान अपर प्रबंधक निदेशक सरनीत कोर ने अधिकारियों को चुनाव की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव में बसों को लगाया जाएगा, इसलिए स्थानीय सभी बसों को दुरुस्त बनाये।बसों की मरम्मत समय से करा लें। इस दौरान कल पुर्जों की आपूर्ति में वृद्धि के संबंध में आश्वस्त किया।

आधुनिक टूल एवं प्लांट जल्द होगा उपलब्ध:-

अपर प्रबंधक निदेशक सरनीत कौर ने आगरा क्षेत्र को नये मॉडल की आधुनिक टूल एवं प्लांट उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। लीन सीजन के दृष्टिगत बस किसी दशा में खाली न चलने व संभागीय परिवहन अधिकारी के सहयोग से अवैध संचालन पर रोक लगाने व बसों का समयबद्ध संचालन करने के निर्देश दिए।

Related Articles