Home » रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51वां राष्ट्रीय सम्मेलन, छत्तीसगढ़ रीति रिवाज से हुआ अतिथियों का जोरदार स्वागत

रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51वां राष्ट्रीय सम्मेलन, छत्तीसगढ़ रीति रिवाज से हुआ अतिथियों का जोरदार स्वागत

by admin
The 51st National Conference of All India Mayor's Council in Raipur, a warm welcome to the guests from Chhattisgarh customs

आगरा। अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51वां राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ रीति रिवाज से हुआ अतिथियों का जोरदार स्वागत

अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51वां राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन 27 व 28 अगस्त को होगा। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा महापौर नवीन जैन रायपुर पहुंच गए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर महापौर नवीन जैन का भव्य स्वागत हुआ। इसके अलावा देश भर से तमाम महापौर भी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंच रहे हैं।

आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे महापौर नवीन जैन और सभी महापौर का रायपुर नगर निगम के महापौर, जनप्रतिनिधियों और पार्षदों द्वारा छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज से धूमधाम से स्वागत किया गया।

रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर स्वयं रथ चलाते हुए अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महापौर नवीन जैन को लेकर होटल तक पहुंचे जहां सम्मेलन कार्यक्रम होगा। उनके साथ सभी महापौर भी रथ पर सवार होकर पहुंचे। स्थानीय रीति रिवाज से स्वागत होता देख सभी अतिथि गण गदगद दिखाई दिए।

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए महापौर नवीन जैन ने बताया कि कानपुर में हुए अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन के बाद यह निश्चित किया गया था कि अगला सम्मेलन रायपुर छत्तीसगढ़ में होगा।

27 और 28 अगस्त को यह दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भी आने की संभावना है। सभी महानगरों की स्थानीय निकाय की व्यवस्था को और कैसे बेहतर बनाया जाए, महानगरों का और अच्छे से विकास कैसे संभव हो, साथ ही महानगर में रहने वाले लोगों को वे सभी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सके जो नगर निगम से जुड़ी हैं, इन सभी मुद्दों को लेकर सम्मेलन में विस्तृत रूप से चर्चा परिचर्चा की जाएगी।

स्वागत करने वालों में रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर, विधायक विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे जी नगर निगम सभापति, आकाश तिवारी, मनिल चौबे, सुंदर जोगी, सुरेश चन्नावा और नगरायुक्त आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment