आगरा। थाना शमशाबाद पुराने बस स्टैंड में रखी पुलिस द्वारा पकड़ी गई फोर व्हीलर व एक्सीडेंटल गाड़ियों में अचानक आग लग गई जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंच आग पर काबू पा लिया।
थाना शमशाबाद के पुराने बस स्टैंड में लंबे अरसे से रखें एक्सीडेंटल व इलाका पुलिस द्वारा पकड़ी गई फोर व्हीलर मैं अचानक आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक गाड़ियां जलकर राख हो गई।
थाना शमशाबाद पुलिस द्वारा सीज की गई फोर व्हीलर व एक्सीडेंटल गाड़ियां लंबे समय से थाने से चंद कदमों की दूरी पर बने पुराने बस स्टैंड पर रखी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।