Home » “आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी है” कंगना रनौत की यह ट्वीट हो रही वायरल ,जानिए क्या है मामला

“आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी है” कंगना रनौत की यह ट्वीट हो रही वायरल ,जानिए क्या है मामला

by admin
"Terrorists are not mine but people are mine" Kangana Ranaut's tweet is getting viral, know what is the matter

भारत अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को निशुल्क वैक्सीन देने वाला है। इसकी खबर आते ही अभिनेत्री कंगना रनौत ने  ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। अभिनेत्री कंगना की बात अगर की जाए तो अक्सर ही राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं और उनका खास सपोर्ट बीजेपी की ओर रहता है। सुर्खियों के मुताबिक भारत 1.6 करोड़ दो पाकिस्तान को मुफ्त में देने वाला है, जिसके लिए कई बड़ी हस्तियां भारत के इस सराहनीय कदम की जमकर तारीफ कर रही हैं। वहीं कंगना रनौत ने ठहाका लगाते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है , जिसमें उन्होंने लिखा, ” मतलब मोदी जी कह रहे हैं की वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहाँ भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी….. आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है … हा हा हा ज़बरदस्त।”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1369480123850907649?s=20

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की है। दरअसल एक्ट्रेस कंगना रणौत लगभग हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देती है। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के इस पोस्ट को करने के बाद यह पोस्ट लगातार वायरल हो रहा है।वहीं उनके फैंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अलावा इसके विपक्षी दल भी इस पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत GAVI समझौते के तहत कोरोना वैक्सीन की डोज पाकिस्तान को फ्री में भेज रहा है।

अगर अभिनेत्री कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कंगना इन दिनों अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग करने में काफी बिज़ी हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लेजेंड ऑफ दिद्दा’, ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म बनाने वाली हैं, जिसमें वे इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी।

Related Articles